कानपुर पहुंचे उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा नागरिकता संशोधन बिल पर बोले - इसमें किसी की नागरिकता लेने का कोई प्रावधान नहीं है बल्कि इसमें नागरिकता देने की बात कही गई है।
प्रदेश में जो हंगामा हुआ उसमें विपक्षी पार्टियां एनजीओ व कुछ संगठनों के ऊपर आरोप लगाते हुए बोले इनकी ही वजह से यूपी में फैली हिंसा।
केंद्रीय जनजाति मंत्री अर्जुन मुंडा बोले - नागरिकता संशोधन बिल के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सब कुछ साफ कर दिया है। अब किसी को कोई भी गलतफहमी नहीं होनी चाहिए। यह बिल नागरिकता देने के लिए है ना की नागरिकता छीनने के लिए। अब देश की जनता को समझ में आ रहा है और लोग अब ऐसे प्रदर्शनों से दूर हो रहे हैं।