कानपुर
में मौत के मेनहोल ,लोग हो रहे इसका शिकार ,कानपुर में 2500 से अधिक मौत के मेनहोल का मुंह खुला, प्रशासनिक अधिकारी बैठे एसी में कागजो में कार्यवाही पूरी कर योगी जी की सरकार में अपने नंबर बढ़ाने की होड़ में अधिकारी ...
मूसलाधार बारिश में आम आदमी का सड़क पर निकलना खतरे से खाली नही,क्योकि कानपुर महानगर के अधिकांश इलाको में सड़कों में पानी लबालब भरा है | साथ ही सैकड़ो सीवर मेनहोल खुले है जो मौत को दावत दे रहे है कई घटनाएं होने के बावजूद नगर निगम व कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी इस मामले गंभीरता से नहीं ले रहे है | जानकारी होने बाद भी वो सफ़ेद झूठ बोलने में भी बिल्कुल नही सकपकाते | उनका एक ही रटा-रटाया बयान है कि सभी में मेनहोल के ढक्कन लगवा दिए गए कही कोई मेंनहोल खुला नही है |
यह नजारा कानपुर के पनकी गंगागंज इलाके का है जंहा पर केडीए ने बड़े-बड़े अपार्टमेंट का निर्माण कर उन्हें महंगे दामों पर बेच दिया | लोगो ने बड़े चाव से उनको खरीदा भी,लेकिन जब वो वंहा रहने पहुंचे तो उनके होश उड़ गए | अपार्टमेंट के आसपास बने नालो का ढक्कन गायब था | लोगो ने जब इस सम्बन्ध में जलकल विभाग व केडीए को इस समस्या से अवगत कराया,लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ | स्थानीय लोगो की माने तो बरसात के दिनों में यह इलाका जलमग्न हो जाता है | सड़को के किनारे बने नालो गायब है जिसकी वजह से अक्सर हादसा होता रहता है |
इस मामले में जलकल विभाग के सचिव रामबाबू यादव का कहना है कि हमारे कार्यक्षेत्र में इस तरह की कोई समस्या नही है | जिन इलाकों की बात उनका काम कानपुर विकास प्राधिकरण के अंडर में आता है | कानपुर विकास प्राधिकरण के सचिव से इस मामले पर बात की गई तो उन्होंने हैरानी बाला बयान दिया | उन्होंने कहा कि पनकी क्षेत्र के शताब्दी नगर,डूडा,रतनपुर सभी जगहों पर लाखों रुपयों का टेंडर दिया गया था | हजारो सीवर मेनहोल के ढक्कन लगवाए गए वो सभी चोरी हो गए है | अज्ञात चोरों के खिलाफ लाखो रुपयो के ढक्कन गायब होने का मुकद्दमा दर्ज कराया जाएगा |