जिला कारागार में अनिमियताओ की शिकायतों के साथ ही शासन से मिले निर्देशों के बाद कानपुर के डीएम ने प्रशासनिक अमले के साथ छापा मारा। सभी बैरिकों की सघन तलाशी भी कराई। डीएम विजय विश्वास पन्त ,एसएसपी अनंत देव तिवारी के साथ ही प्रशासनिक अफसरों ने अचानक जिला जेल में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान जो जहां था, वही पर रोक दिया गया।और जब तक छापे की कार्यवाही चलती रही तब तक सभी की आवाजाही रोक दी गई थी। छापे के दौरान जेल परिषर में हडकंम्प मचा रहा। काफी देर तक चली इस कार्यवाही के बाद डीएम विश्वास पन्त ने बताया, कि कारागार के अंदर कोई भी आपत्ति जनक वस्तु बरामद नही हुई है। सभी व्यवस्थाएं चॉक चौबन्ध है। यह रूटीन चेकिंग थी।