_ईंट से कूँच कर युवक की निर्मम हत्या से मचा हड़कंप
-:रक्त रंजित अवस्था मे मार्केट के बाहर पड़ा मिला युवक का शव
-:घटनास्थल पर पहुंच फॉरेंसिक व डॉग स्क्वाड की टीम ने की जाँच
-:इलेक्ट्रिशियन था युवक
-:घटनास्थल से कुछ दूरी पर नाली में पड़ी मिली खून से सनी
एंकर__नौबस्ता के यशोदा नगर बस स्टॉप चौराहे की मार्केट के बाहर एक युवक का रक्तरंजित शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया,,,,,,राहगीरों की सूचना पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुँच कर फॉरेंसिक व डॉग स्क्वाड टीम को बुलाकर जाँच की और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए है,,,,,घटनास्थल से कुछ दूरी पर नाली में खून से सनी एक ईंट मिली है।जिससे ये तो साफ हो गया कि ईंट से कूँच कर युवक की निर्मम हत्या की गई
_नौबस्ता थानाक्षेत्र के शंकराचार्य नगर निवासी राजू मिस्त्री का रक्तरंजित शव बस स्टॉप चौराहे पर बनी मार्केट के बाहर पड़ा मिला,,,,राहगीरों की सूचना पर नौबस्ता पुलिस व डॉग स्क्वाड की टीम ने मौके पर पहुंच कर जाँच पड़ताल की तो घटना स्थल के पास ही नाली में खून से सनी हुई ईंट पड़ी हुई थी।पुलिस की प्राथमिक जांच में यह साफ हो चुका है कि युवक के सिर पर ईट से ताबड़तोड़ वार करके निर्मम हत्या को अंजाम दिया गया है।मृतक की पहचान नौबस्ता के शंकराचार्य नगर निवासी राजू मिस्त्री के रूप में हुई है,जो इलेक्ट्रिशियन था।फिलहाल पुलिस हत्यारों और हत्या की वजह जानने में जुटी हुई है।वहीं घटनास्थल में पहुंची एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता ने बताया ईंट से कूंच कर युवक की हत्या की गई है,,,,पुलिस जांच कर रही है,,,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।