उन्नाव में शीतलहर हवाएं चलने से ठंड बढ़ी

विभिन्न शहरों के बाद अब उन्नाव ज़िले में भी ठंड और कोहरे का ट्रेनों पर देखने को मिला असर...कोहरा पड़ने से ट्रेनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक।


13 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रहीं हैं...जबकि उन्नाव रेलवे स्टेशन पर घण्टों देरी से पहुंच रहीं ट्रेनें।


कड़ाके की ठंड के चलते घरों में लोग हुए कैद...मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद भी ज़िले में नहीं की गई अलाव व्यवस्था।


ज़िले के रैन बसरो में भी नहीं दिखी उचित व्यवस्था...गंगाघाट पालिका क्षेत्र में ठंड से ठिठुरते दिखे लोग, नहीं जले अलाव।