उन्नाव मे नवविवाहिता के साथ गैंगरेप का मामला

उन्नाव।


जन्म देने वाले पिता भाई व पूर्व प्रधान समेत 10 लोगो पर 376D, 323, 504, 506 की धारा में मुकदमा दर्ज।


पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से गैंगरेप और जच्चा बच्चा समेत ससुरालीजनों की हत्या की जताई थी आशंका।


आईजी जोन लखनऊ के निर्देश पर उन्नाव पुलिस ने 376D, 323, 504, 506, में 10 नामजद आरोपियों पर दर्ज की एफआईआर।


नवविवाहिता ने जन्म देने वाले पिता भाई की दरिंदगी बयां कर पिता पर लगाया था जिस्म फिरोशी गैंगरेप का आरोप।


पीड़िता ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की करी मांग।


उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर नरी गांव का मामला।