उन्नाव।
उन्नाव ज़िले में यात्रियों के साथ हो रही टप्पेबाजी के बाद एक बार फिर
उन्नाव पुलिस को मिली बड़ी कामियाबी।
पुरवा पुलिस व सर्विलांस एवं स्वाट टीम के संयुक्ता प्रयास के चलते
मिली बड़ी कामयाबी...कीमती आभूषण समेत 4 चोरों का किया भंडा
फोड़।
वाहनों में बैठ यात्रियों के साथ टप्पेबाज़ी करने वाले गिरोह का मुखबिर
की सूचना पर मय आभूषण किया गिरफ्तार।