सुरक्षा गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
कानपुर 

 

सुरक्षा गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से परिजनों में हड़कंप मच गया। आपको बता दें कि आईआईटी परिसर में एसआईएस सिक्योरिटी सुरक्षा के लिए तैनात की गई है।इसी सिक्योरिटी विभाग में आलोक श्रीवास्तव भी तैनात था।मृतक आलोक श्रीवास्तव की पत्नी ने बताया कि जैसे ही वह घर पहुंची तो आलोक श्रीवास्तव का शव कमरे में फंदे से लटक रहा था। आनन-फानन में मृतक की पत्नी ने साथी सुरक्षा गार्डों को घटना की जानकारी दी।जिसके बाद साथी सुरक्षा गार्ड युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने युवक आलोक श्रीवास्तव को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद से ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया और मृतक की बीवी बदहवास होकर गिर पड़ी।वही कल्याणपुर पुलिस ने बताया पुलिस को ऐसी कोई भी सूचना नहीं दी गई। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।