सिक्योरिटी गार्ड ने फांसी लगाकर दी जान
कानपुर। आईआईटी में तैनात प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब वह काफी देर तक अपने कमरे से नही निकला तो पत्नी उसे जगाने के लिए पहुंची तो कमरे का दृश्य देखकर उसकी चीख निकल गयी। सूचना पाकर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने शव को फंदे से उतारा तथा अस्पताल ले गये जहां डाक्टरो ने गार्ड को मृत घोषित कर दिया।
आईआईटी कानपुर में एसआईएस सिक्योरिटी में आलोक श्रीवास्तव (35)  गार्ड थे और आईआईटी में ही तैनात थे। बताया जाता है कि अपने कमरे से काफी देर न निकले पर जब पत्नी कमरे में पहुंची तो उसने देखा आलोक का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था। वह बदहवास हो गयी। किसी प्रकार पत्नी ने आईआईटी में तैनात सुरक्षाकर्मियों को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने गार्ड को फंदे से उतारा और हैलट अस्पताल ले गये, जहां डाक्टरो ने उसे मृत्त  घोषित कर दिया। वहीं थाना कल्याणपुर प्रभारी ने बताया कि उन्हे इस प्रकार की घटना की कोई सूचना नही दी गयी है उन्हे सूत्रों के माध्यम से जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पडताल कर रही है।