कानपुर। लखनऊ प्रवास के दौरान पुलिस के साथ हुई झड़प के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जो आरोप लगाए थे, उसको लेकर सूबे के उपमुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा का कहना है कि सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए कांग्रेस की नेता नाटक कर रही हैं, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सस्ती लोकप्रियता के लिए किसी को दुष्प्रचारित नहीं करना चाहिए।
रविवार को शहर के नवाबगंज स्थित पं दीनदयाल उपाध्याय सनातम धर्म विद्यालय इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में आए डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रियंका गांधी को विशेष सुरक्षा प्राप्त हैं,ऐसे में उन्हें आरोप लगाने से पहले हर बात का ध्यान रखा जाना चाहिए। इतने बड़े नेता को इस तरह से गलत बयान नहीं देने चाहिए़, मीडिया में बने रहने के और भी साधन हैं।
पुलिस ने धैर्य से हिंसा पर नियंत्रण किया
शब्दों पर संयम बरते अधिकारी