फिल्मी अंदाज में ज्वैलर्स की दुकान पर तमंचा लहराते हुए लूट करने घुसे लुटेरे,,पब्लिक ने पकड़कर जमकर की धुनाई

कानपुर में लुटेरों के हौसले इतने बुलंद है कि वह सरेशाम ज्वैलरी शॉप में लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए घुस गए। लुटेरों ने दुकान मालिक को गन प्वाइन्ट में लेकर लूट पाट करना शुरू कर दिया। तभी ज्वैलर्स ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद कई व्यापारी दुकान में पहुंच गए जिन्हे देख लुटेरे भागने लगे। इस दौरान व्यापारियों की लुटेरों से झड़प और मारपीट हुई। व्यापारियों ने पांच में तीन लुटेरों को दबोच लिया। उन्हे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान दो लुटेरे भागने में कामयाब रहे। ज्वैलरी शॉप के मालिक का कहना है कि दो लुटेरे छह लाख का माल लेकर फरार हो गए। घटना नौबस्ता थाना क्षेत्र के आवास विकास में स्थित मां वैभव लक्ष्मी ज्वैलरी शॉप की है। जहां तकरीबन आठ बजे पहले एक लुटेरा दुकान में दाखिल हुआ। जिसने दुकानदार से सोने की अंगूठी दिखाने को कहा। दुकानदार अभी अंगूठी दिखा रहा था तभी पीछ से आए एक और लुटेरे ने उसे गन प्वाइन्ट पर ले लिया। जबकि दुकान के बाहर तीन अऩ्य बदमाश खड़े थे। ज्वैलरी शॉप के मालिक ने अपनी मां को आवाज लगायी तो उसने स्थानीय लोगों को लुटेरों की जानकारी दी। जिसके बाद लोगों ने दुकान में दाखिल हो कर लुटेरों को पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान तीन लुटेरो को उन्होंने पकड़ा और पीट कर नौबस्ता पुलिस को सौंप दिया। वहीं स्कूटी सवार दो लुटेरे भागने में कामयाब रहे। दुकानदार का कहना है कि लुटेरे छह लाख का माल लूट ले गए हैं।