पर्यावरण को मद्देनजर रखते हुए अमन इन्क्लेव पनकी में महायज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया

पर्यावरण को मद्देनजर रखते हुए अमन इन्क्लेव पनकी में महायज्ञ


कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वेदों के श्लोकों के उच्चारण


के साथ महायज्ञ की आहुतियां दी  हर्ष सिंह चौहान एवं प्रत्यूष द्विवेदी


ने बताया  आज से हम सब आर्य समाज के लोग जन्मदिवस


मोमबत्तियां बुझाकर नहीं अपितु अपने अपने घरों यज्ञ एवं हवन


कार्यक्रम का आयोजन करके मनाया जाए जिससे आने वाली पीढ़ी को


हिन्दू संस्कृति से परिचित कराया जा सके।और प्रदूषित पर्यावरण शुद्धि की समस्याओं का समाधान हो सके।साथ में भजन संध्या का का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से आर्य कन्या इण्टर कालेज की प्राचार्या चन्द्र कान्ता गेरा, वीरा चोपड़ा, प्रत्यूषद्विवेदी , हर्ष सिंह चौहान,शम्मी कपूर ,निधि गेरा , सुमन चोपड़ा, संतोष ग्रोवर, विनोद आर्या ,जितेंद्र आर्या आदि ने संचालन में सहयोग प्रदान किया