पंचायत के बारातशाला पर दबंगों का कब्ज़ा

कानपुर 


पंचायत के बारातशाला पर दबंगों का कब्ज़ा...बिल्हौर ब्लॉक के आकिंन अंतर्गत सरैंया दस्तंम खां का मामला।


बारातशाला में दबंगो ने भर रखा है भूसा और गोबर...ग्रामवाशियों के कहने पर देते है फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी।


ग्राम प्रधान से भी कई बार कर चुके हैं झगड़ा...जबकि दबंगों द्वारा फैलायीं गयीं गंदगी से परेशान हैं ग्रामवासी।


दबंगों से परेशान ग्राम प्रधान ने भी छोड़ा गांव जाना कैसे होगा विकाश...वहीं दबंगो के आगे प्रशासन ने भी मूंद रखी हैं आंखे।