मकान की छत गिरने से तीन पिता-पुत्र सिहित तीन लोग दबे,सभी को अस्पताल में कराया गया भर्ती

मकान की छत गिरने से तीन पिता-पुत्र सिहित तीन लोग दबे,सभी को अस्पताल में कराया गया भर्ती।


कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के सिमरा गाव में आज देर शाम उस वक्त हड़कम्प मच गया जब अचानक एक कच्चे मकान की छत अचानक गिर गयी जिसमे घर के भीतर मौजूद तीन लोग दब गये जिसमे बाद इलाकाई लोगो ने सभी को बाहर निकाला और काशीराम अस्पताल में भर्ती करा दिया है।जिसमे दो लोगो की हालत नाजुक बनी हुई है।


नौबस्ता थाना क्षेत्र के सिमरा गाव में देर रात  सुरेंद्र चौहान जब अपने मित्र और बेटे प्रिंस के साथ घर पर बैठे थे तभी घर के भीतर एक तेज धमाका हुआ जिसके चलते उनके मकान की छत अचानक गिर गयी जिसमे सुरेंद्र चौहान सिहित तीन लोग फस गये तेज आवाज के बाद घर की पक्की छत गिरने से गाव में अफरा तफरी मच गयी जिसके बाद लोगो घटना की जानकारी पुलिस को दी और घर मे दबे लोगो को निकालने में जुट गये।वही मौके पर पहुची पुलिस और स्थानीय लोगो की मदत से तीनों दबे लोगो को बाहर निकाल लिया गया।जिसके बाद उन्हें पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया जहाँ दो पिता-पुत्र की हालत बिगड़ने लगी जिसके बाद दोनों को काशीराम अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया जहाँ बेटे की हालत में तो सुधार हो गया मगर पिता सुरेन्द चौहान की अभी भी नाजुक बनी हुई है।वही घटना स्थल पर पहुची एसपी साउथ रवीना त्यागी ने बताया कि एक मकान गिरने की सूचना मिली थी जिसमे तीन लोग दबे थे सभी को इलाज के लिये भेज दिया गया है।मकान की दीवारें मिट्टी की होने के चलते दीवार गिर गयी  जिसके चलते घर की छत ऊपर आ गयी और घर के भीतर मौजूद तीन लोग घायल हो गये है।जिनका इलाज चल रहा है।