:पूरे गांव ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर किया खुशी का इज़हार
-: "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम" के लगाए नारे
-: शरणार्थियों ने "हिंदुस्तान हमारा है" के लगाए नारे
-: कानपुर में पिछले 5 दशक से रह रहे हजारों शरणार्थी
_केंद्र की मोदी सरकार द्वारा सोमवार को लोकसभा में प्रस्तावित नागरिकता संसोधन बिल भारी बहुत से पास हो गया,,,नागरिकता बिल पास होने के बाद जहां देश मे कई जगह बिल का विरोध हो रहा है तो वहीं कानपुर के भौतीं बंगाली कॉलोनी में रहने वाले हजारों शरणार्थियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियों का इजहार किया।
__उत्तर प्रदेश कानपुर के भौतीं बंगाली कॉलोनी में रहने वाले हजारो शरणार्थियों ने लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पास के बाद एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया,,,,सैकड़ो लोगों ने एकत्र होकर "भारत माता की जय","वंदे मातरम" और "हिंदुस्तान हमारा है' के नारे लगाए।इस दौरान कई बुजुर्ग महिलाओ की आंखों में खुशी के आँसू भी छलक पड़े,,,,,आपको बता दें लगभग 5 दशक पूर्व पूर्वी पाकिस्तान में खुद पर हो रहे अत्याचारों व माँ बहनों पर हो कुकर्म के चलते कई परिवारों ने यहां आकर शरण ली थी,,,,अब नागरिकता संशोधन बिल पास होने के बाद इस परिवारों के चेहरे पर मुस्कान है।इस दौरान एक बुजुर्ग ने कहाँ कि हम बता नही सकते कि इस बिल के पास होने हमे कितनी खुशी हो रही है,,,,अभी तक हम लोगो को घुसपैठिये कह कर ट्रोल किया जाता था,लेकिन अब हमे भी भारतीय नागरिक कहा जायेगा और हमे इस बात का गर्व है।इस दौरान एक युवक ने कहा कि अभी तक हमे घर से बाहर निकलते ही घुसपैठिये व शरणार्थी कह कर ट्रोल किया जाता था,लेकिन अब भारतीय नागरिकता मिलने के बाद हमे कोई घुसपैठिया नही कहेगा,,,हमे भारतीय होने पर गर्व है।
लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पास होने के बाद कानपुर के इन शरणार्थियों में खुशी की लहर है।इस दौरान लोगो मे केंद्र की मोदी सरकार व गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया है।