जुमा के नमाज को लेकर कस्बा बिलहौर के सभी मौलवी मुस्लिम वर्ग के लोगो  के साथ सीओ बिल्हौर ने की मीटिंग

कानपुर जुमा के नमाज को लेकर कस्बा बिलहौर के सभी मौलवी मुस्लिम वर्ग के लोगो  के साथ सीओ बिल्हौर ने की मीटिंग। काज़ी कस्बा बिलहौर ने आश्वस्त किया कि शांति पूर्ण रूप से शांति रहेगी। कोई अफवाहों के चक्कर मे नही पड़ेगा। किसी को कानून हाँथ में लेने का अधिकार नही हैं। इस मौके पर एसडीएम बिल्हौर के अलावा क्षेत्र के सम्मानित लोग भी रहे मौजूद।