जिलाधिकारी ने की ठण्ड में सवाधानी बरतने की अपील










कानपुर नगर, भीषण सर्दी एवं शीत लहर से जूझ रहे कानपुर वासियों से कानपुर के जिला अधिकारी विजय विश्वास पंत ने
सावधानी बरतने की अपील की।
            जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि ठंड को देखते हुए सावधानी करते, ठंड के चलते
उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एक्टिव मोड पर रहने के भी निर्देश दिये है। उन्होने शीत लहर के चलते नगर निगम को भी
निर्देशित किया कि नगर के चैराहो पर अलाव जलवाये जाये तथा सभी रैन बसेरो में सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को पूरा किया जाये।
उन्होने यह भी निर्देश दिया कि सडक किनारे सो रहे लोगों को रैन बसेरो में भेजने के लिए प्रेरित किया जाये, इसके लिए समस्त जोनल
अधिकारी मिलकर कार्य करें। उन्होने कहा कि अधिक सर्दी पड रही है साथ ही रात में पाला पडने की स्थित बन रही है ऐसे में शहर के
निवासी अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान