जरूरतमंदो को वितरित किए गए गर्म कपडे


कानपुर नगर,  हेल्प अदर्स फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा घंटाघर चैराहेपर गरीब तथा बेसहारा लोगो को कंबल, मोजे, टोपी
तथा अन्य गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया।
                इस अवसर पर संस्था के सदस्यों द्वारा बताया गया कि ऐसी भीषण सर्दी में बेसहारा और गरीबो के पास
जरूरत भर के भी गर्म कपडे नही है और ऐसे में इन लोगो की मदद के लिए समाज के हर सम्पन्न वर्ग को आगे आना चाहिये
और यही मानवता भी है। कहा संस्था द्वारा सेंट्रल स्टेशन के आसपास लगभग 150 गरीब और बेसहारा लोगों को कम्बल, गर्म
कपडो, टोपी, ऊनी वस्त्रो का वितरण किया गया है साथ ही लोगो से कहा यदि उनके आस-पास कही जरूरतमंद लोग हो तो
संस्था को सूचित करे उन्हे मदद पहुंचायी जायेगी। इस अवसर पर शिवम तोमर, अंशु ठाकुर, विनय यादव, कृतिका, अदिति, अक्षत
श्रीवास्त, आकाश यादव, विपिन गुप्ता, अंकित यादव, अनमोल आदि उपस्थित रहे।