इन्स्पायर अवार्ड मानक 2019-20 का किया गया आयोजन


कानपुर


विज्ञान एवं प्रौधोगिकी मुख्यालय, भारत सरकार द्वारा संचालित इन्स्पायर अवार्ड मानक 2019-20 का आयोजन शिक्षा विभाग उ0प्र0 एवं राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान, गांधीनगर, गुजरात द्वारा स्थानीय ओंकारेश्वर सरस्वती विधा निकेतन इण्टर कालेज, जवाहर नगर में किया गया, जिसका उदघाटन जिला विधालय निरीक्षक सतीश कुमार तिवारी ने किया। इस अवसर पर उ0प्र0 के आठ जनपदो के 183 विधालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। डा0 किरन प्रजापति द्वारा सभी बोर्ड के  हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के उन छात्रों को जिन्होने गणित, विज्ञान व कम्प्यूअर में शत-प्रतिशत एवं 99 अंक प्राप्त किये,उन्हे पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा यदि हम निरन्त कोई काम करते है तो उसमें हमारी विजय सुनिश्चित रहती है। सफलता अवश्य प्राप्त होती है। कहा वर्तमान में भारत सरकार विज्ञान प्रोधेागिकी के क्षेत्र में इनोवेशन के लिए अत्यधिक धन व्यय करने के साथ ही लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने का भी प्रयास कर रही है, इसके लिए जनपद  स्तर पर श्रेष्ठ माॅडल के लिए रू0 10 हजार, प्रदेश स्तर पर 50 हजार तथा राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर 1 लाख रू0 प्रदान किए जाते है। कहा हमारा प्रयास हो कि हम अपने साथ साथ अन्य लोगों को भी इससे जोडे और उन्हे प्रोत्साहित करें। विधालय की प्रबन्ध निदेशक पूजा अवस्थी ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान गुजरात से सुकन्या बनर्जी भारत सरकार की पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद  रही।  कार्यक्रम में एसएस भदौरिया किरन प्रजापति, नमिता सिंह, नीतू शर्मा, प्रधानाचार्य व शिक्षकगण उपस्थित रहे