गाँजा तस्कर पर मेहरबान हुई खाकी 

कानपुर 


बर्रा थाने में तैनात महिला कॉन्स्टेबल सिपाही *रोशनी यादव* ने गाँजा तस्करी कर रही महिला *नीलम यादव* को दिखायी आग की रोशनी 


बर्रा पुलिस इससे पहले भी रह चुकी है विवादों में


गाँजा तस्करी कर रही महिला की थाने में जमकर हुई खातिरदारी 


न्याय की देवता कही जाने वाली खाकी ने निभाया गाँजा तस्करी से  दामन चोली का साथ 


सूत्रों की मानें तो अभी भी बर्रा थाना क्षेत्र में सक्रिय है गाँजा तस्कर 


बर्रा थाने के अंदर का गाँजा तस्कर की आरोपित महिला की खातिरदारी करते विडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल