कानपुर । महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा को लेकर लगातार एंटी रोमियो टीम सार्वजनिक स्थानों जैसे पार्कों ,स्कूल कॉलेजों के बाहर पहुंचकर महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए उनसे संवाद करते हुए नजर आ रही हैं तो वहीं उन्हें सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया जा रहा हैं ।इसी क्रम में एंटी रोमियो टीम ने रविवार को स्वरूप नगर थाना मोतीझील पार्क पहुँचकर वहां मौजूद महिलाओं ,बच्चों से बातचीत की और उन्हें सुरक्षा का आभास कराते हुए हेल्पलाइन नंबर 1090 और यूपी 112 से अवगत कराया। टीम ने महिलाओ से वार्ता करते हुए कहा कि आपातकालीन अवस्था मे आप अपनी सुरक्षा खुद भी कर सकते है जिसको लेकर सुरक्षा सम्बंधित जरुरी टिप्स भी दिए। इस दौरान टीम ने पार्क में आसपास घूम रहे संदिग्धों से पूछताछ भी की और उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि दोबारा ऐसे स्थानों ओर झुंड बनाकर न खड़े हो।
एंटी रोमियो टीम ने इस तरह महिलाओ और युवतियों को किया जागरूक