कानपुर नगर -
सेठ एम.आर.जयपुरिया स्कूल मे स्कूल के चेयरमैन सुशील कुमार अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर क्रिसमस महोत्सव का आयोजन किया इस रंगारंग कार्यक्रम मे मुख्य आकर्षण का केन्द्र क्रिसमस कैरोल,जीजस पर नाटक मंचन, समूह नृत्य तथा अनेक रोमांचकारी खेल आदि रही ।अभिभावक ने उत्साह ,उमंग के साथ बच्चों का मनोबल बडाया । चेयरमैन जी ने छात्रो के प्रदर्शन की सराहना करते हुये जीवन मे अनुशासन के महत्व को अपनाने पर जोर दिया ।क्रिसमस कार्यक्रम के अवसर पर विधालय के प्रबधंक देवांग तायल,उप प्रबन्धक ईशु कौशिक, कोषाध्यक्ष श्रीमती ताशु कौशिक, विधालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजली ढेसी जी मौजूद रहे। साथ ही विधालय की अध्यापिका और मीडिया प्रभारी रिभिमा जी ने बताया कि विधालय मे बच्चों के उत्साह के लिये रंगारंग व शैक्षिक कार्यक्रम हुआ करते है