एडीजी प्रेम प्रकाश के निर्देश पर बड़ा चौराहा और घंटाघर चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया गया

कानपुर । नववर्ष के मद्देनजर सोमवार को अपर पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया गया  इस चेकिंग अभियान में यातायात को दुरुस्त और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन स्वामी के ऊपर कार्रवाई करते हुए उनका चालान भी किया गया। आपको बताते चलें की नया साल आने में लगभग 30 घण्टे बाकी है इसको लेकर शहर का पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट होकर सड़कों पर चेकिंग अभियान चलाते हुए दिखाई दे रहा है इसी क्रम में सोमवार को एडीजी जोन प्रेम प्रकाश के निर्देश पर बड़ा चौराहा और घंटाघर चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया गया इसमें खुद एडीजी प्रेम प्रकाश यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने का उद्देश्य लेकर सड़को पर उतरकर वह्न स्वामियो को यातायात नियमो का पाठ भी पढ़ाया तो यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन स्वामियों को चालान काटते उन पर कार्यवाही भी की गई खासतौर से जो लोग बिना हेलमेट के और 3 सवारियां बैठकर गाड़ी चला रहे थे और ट्रैफिक रूल्स को तोड़ते हुए वनवे में घुस आए थे उन पर यह कार्रवाई की गई । तो वहीं यातायात  व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर एडीजी जोन ने पुलिसकर्मियों को खास निर्देश भी दिए।