असलहा हाँथ लेकर सरेराह गुंडई, कानपुर पुलिस हुई अपराधियों के सामने लाचार


:- एनकाउंटर स्पेशलिस्ट कप्तान की बाबूपुरवा थाना पुलिस हुई लाचार ,
:- बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में अपराधी हुए बेलगाम,
:- सरेराह हाँथ में तमंचा लेकर खुले आम हो रही गुंडई,
:- तमंचे के बल पर मामूली विवाद में दुकानदार को दुकान में घुस कर पीटा ,
:- अपराधियों के आगे लाचार हुयी कानपुर साउथ की बाबूपुरवा थाना पुलिस !


"अब तक 17 एनकाउंटर कर चुकी आईपीएस अनंत देव् के नेतृत्व वाली कानपुर पुलिस भले ही अपराधियों को जेल में या फिर ज़िला छोड़ देने की हुड़की दे कर अपनी पीठ थपथपा रही हो लेकिन जरा हमारे कैमरे में कैद असलहा हाँथ में लेकर सरे-राह हो रही गुंडई की तस्वीरों को भी देख लीजिये जो अपराधियों के बुलन्द हौसलों और कानपुर के पुलिस कप्तान अनंत देव् की चेतवानी को गीदड़ भपकी बया कर रही है ।"


कानपुर के एसएसपी अनंत देव् जरा इन तस्वीरों को गौर से देख लीजिये यह तसवीरें आपके के अधिकार क्षेत्र में आने वाले साउथ सिटी के बाबूपुरवा कोतवाली क्षेत्र की हैं , तस्वीरें आपकी की क्षमताओं पर सवालिया निशान खड़े कर रही हैं या फिर आपके माहहतो की नाकामी को दर्शा रही हैं ।


कानपुर महानगर के साउथ सिटी स्थित बाबूपुरवा कोतवाली अंतर्गत बेगमपुरवा पुलिस चौकी क्षेत्र में सरेआम हुई गुंडई की यह तस्वीरें कानपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही हैं गुंडई करने वाला अपराधी इमरान नाटी जो कि क्षेत्र में बड़े अपराधी के रूप में पहचान बना चुका है अपने हाँथ में तमंचा लेकर सरेआम राहगीरों को धमकी देता हुआ दिखाई दे रहा है और उसका दूसरा साथी शानू चेला अपने अन्य साथियों के साथ मीट कारोबारी खलील की दुकान में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम देकर इलाके में अपनी दहशत और कानपुर पुलिस कप्तान अनंत देव् की चेतावनियों को करारा जवाब दे रहे हैं पीड़ित खलील के अनुसार इमरान नाटी और शानू चेला हिस्ट्रीसीटर हैं बीती रात मेरी बाइक इमरान नाटी की बाइक से मामूली टकरा गई थी जिसे उसने अपनी शान में गुस्ताखी समझा और इलाके में अपनी दहशत कायम रखने के लिये खुलेआम तमंचा लेकर अपने साथियों के साथ आ धमका , खलील ने अपने साथ हो रही घटना पर 100 नम्बर डायल किया लेकिन काफी देर तक पुलिस मौके पर नही आई जिसके चलते अपराधी अपने मंसूबों में कामयाब रहे और मौके से फरार हो गये,खलील ने अपने साथ घटित घटना की शिकायत पुलिस से की है लेकिन अब तक बाबूपुरवा पुलिस ने कोई ठोस कार्यवाही नही की है ।
" *कानपुर पुलिस के कप्तान अनंत देव् अब तक कानपुर नगर में 17 हॉफ एनकाउंटर कर अपराधियों को जिला छोड़ देने या फिर जेल में महफूज रहने की हिदायत दे चुके हैं लेकिन बाबूपुरवा कोतवाली क्षेत्र की यह तस्वीरें कानपुर एसएसपी अनंत देव् को अपराधियों के द्वारा दी गई बड़ी चुनौती से कम नही।"