समाजवादी लोग एनपीआर का बहिष्कार करेंगे - अखिलेश।
मैं एनपीआर फॉर्म नही भरूँगा - अखिलेश।
निर्दोष लोगों की हिंसा में जान गई है हम करेंगे उनकी मदद - अखिलेश।
आज बड़ी खुशी का दिन है क्योंकि बड़ी संख्या में नौजवान इस लोहिया सभागार में मौजूद है...सभी साथियों को बधाई देना चाहता हूं - अखिलेश।
बीजेपी के लोगों ने इन्ही नौजवान लोगों को घेर कर मारा - अखिलेश।
जब मुख्यमंत्री अपने मुकदमे वापस ले रहे हो तो आप लोग के भी वापस होंगे...हम समाजवादी लोग मुकदमो स नही डरते - अखिलेश।
जब समाजवादी सरकार बनेगी मैं इन छात्रों को क्योटो दिखाऊंगा...सही समय पर ऊर्जा का इस्तेमाल होना चाहिए - अखिलेश।
छात्रों पर गम्भीर धाराएं लगाई गई...देश को दिशा देने के लिए आपकी ज़रूरत पड़ेगी - अखिलेश।
हम समाजवादी लोग भेदभाव को मिटाना चाहते है - अखिलेश।
नौजवानों आपको NPR चाहिए या रोज़गार...अगर ज़रूरत पड़ी तो पहला मैं हूँगा जो फॉर्म नही भरूँगा - अखिलेश।
मुख्यमंत्री इतनी मौतों के खुद ज़िम्मेदार है...200 विधायक सदन में बैठ गए थे जबकि 300 से ज़्यादा विधायक सरकार से नाराज़ है - अखिलेश।
बीजेपी के मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी बचने के लिए अन्याय कर रहे है...उत्तरप्रदेश में कोई इन्वेस्टमेंट नही आया - अखिलेश।
नोटबन्दी से क्या काला धन वापस आया? ICU में अर्थव्यवस्था पहुँच गई है - अखिलेश।
हमने बिना भेदभाव के नोटबन्दी में लाइन में लगे लोगों की मदद की थी - अखिलेश यादव।